कलेक्टर ने देर रात रेत खदान पर दी दबिश:रेंमजा में अवैध तौर खनन होता पाया, मौके से ट्रैक्टर व लोडर पकड़ा

Uncategorized

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने देर रात रोत थाना अंतर्गत आने वाली रेंमजा खदान पर दबिश दी। इस दौरान कलेक्टर को मौके से एक ट्रैक्टर व लोडर मिला। कलेक्टर ने दोनों को ही मौके से जब्त कर लिया। दोनों के वाहनों पर कार्रवाई किए जाने को लेकर खनिज विभाग के सुपुर्द किया है। जानकारी के मुताबिक भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रविवार की रात करीब 9:00 बजे निजी वाहन से रेंमजा खदान पर पहुंचे। यहां नदी से वेद लाकर ऊपर घाट पर लोडर से रेत को ट्रैक्टर में भरा जा रहा था। तभी रेत माफियाओं ने कलेक्टर को सामने देखा तो वह भाग खड़े हुए। इसके बाद कलेक्टर ने मौके से लीडर व ट्रैक्टर को जप्त किए जाने के लिए मौके पर ही खनिज बात की टीम को बुलाया। दोनों वाहनों को जप्त किए जाने की कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि रौन थाना क्षेत्र में लगातार रेंमजा, निवासी, पड़ौरा में रेत माफिया खदानों को संचालित करते आ रहे हैं। यह अवैध तौर पर रेत को निकाल रहे और इसे डंप करके मार्केट में बेच रहे हैं। इस बात की खबर लगातार भिंड कलेक्टर को मिलती आ रही थी यह सूचना पर भिंड कलेक्टर ने दिन रात छापेमारी की और मौके से दो वाहनों को पकड़ा है।