खरगोन जिले के सभी थानों की साइबर डेस्क के पुलिस अफसर/कर्मचारियों को पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इसमें साइबर सेल इंदौर ग्रामीण से रवि तिवारी ने NCRP PORTAL, 1930 का महत्व व साइबर फ्रॉड से निपटने थानों के स्टाफ को ट्रेनिंग दी। इसके अलावा CYBER YODHYA पोर्टल व CHAKSHU PORTAL के मध्यम से स्पैम कॉल करने वालों के नंबरों को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया बताई गई। प्रशिक्षण में जिले के अलग-अलग थानों से करीब 55 से अधिक अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे। साइबर अपराध बढ़ेंगे, ट्रेनिंग जरूरी एसपी धर्मराज मीना ने कहा कि फिलहाल साइबर सेल संबंधी अपराधों की संख्या कम है। आगामी दिनों में इनकी अपराधों की संख्या बढ़ जाएगी। ऐसे ने इस ट्रेनिंग का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने साइबर फ्रॉड से निपटने के लिए NCRP पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर (1930) से पीड़ित, पुलिस से और पुलिस, बैंक, मर्चेंट, वॉलेट सहित अन्य से समन्वय स्थापित कर सहयोग करती है।