सिंगरौली जिले के ग्रामीण इलाकों में चल रही सरकारी योजनाओं के लिए आए सामान की चोरी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को सरई थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 63 हजार कीमत का सामान भी जब्त किया गया है। सरई इलाके में लगातार सरकारी योजनाओं के लिए लाये गए सामान की चोरी हो रही थी। पुलिस ने केस भी दर्ज किए थे, जिनमें 3 लाख 45 हजार कीमत का सामान चार अलग-अलग स्थानों से चोरी होना बताया गया था। पुलिस की माने तो 7 आरोपियों ने मिलकर इन सभी चारों चोरियों को अंजाम दिया था। सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा इन चोरों ने कमलेश गुप्ता नाम के जिस व्यापारी को सामान बेचा था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया है और 2 लाख 53 हजार कीमत का सामान भी बरामद कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी लगातार सरकारी योजना में जो सामान बाहर से आता था। जैसे नल जल योजना के पाइप और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बहाल करने के लिए लाई गई सामग्री की चोरी कर रहे थे। 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और भी मामले की जांच की जा रही है। कार्यवाही में सरई थाना प्रभारी सहित उप निरीक्षक मनोज सिंह, उप निरीक्षक सूर्यपाल सिंह, उप निरीक्षक सूरत सिंह, चौकी प्रभारी बरका सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र भदौरिया समेत एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भूमिका सराहनीय रही।