इंदौर के समर्थ मठ में कार्यशाला:बच्चों के साथ बड़ों ने भी सिखी मिट्टी के गणेश जी की मूर्ति बनाने की कला

Uncategorized

गणेशजी की स्थापना के पूर्व जल एवं तालाब सरक्षण समिति शहर में 35 मिट्टी के गणेशजी बनाने की कार्यशाला आयोजित कर रही है। इसी तारतम्य में समिति ने समर्थ मठ पंतवैद्य कॉलोनी में कार्यशाला का आयोजन किया.। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों की सृजनात्मक व रचनात्मक रुचि को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में 76 बच्चों के साथ बड़ों ने भी भाग लिया। कार्यशाला में बिंदु मेहता ने प्रशिक्षण दिया। बच्चे विविध प्रकार की मूर्तियां बनाकर अपने घर ले गए, जिसे वे सूखने के बाद रंग भरेंगे व गणेशजी की स्थापना करके विसर्जित करेंगे । जो पर्यावरण के लिए बहुत ही सहायक होगा। इस कार्यक्रम में समिति की सचिव मेघा बर्वे व ट्रस्टी नेताजी मोहिते , समर्थ मठ के अध्यक्ष अशोक पाटनकर, संयोजक फड़के के मार्गदर्शन में वैशाली खरे, विनय गोडबोले आदि ने सहयोग दिया। नेताजी मोहिते ने आभार माना।