सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम हत्याकांड के 20 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 1 अगस्त को शिवम मिश्रा हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि 1 अगस्त की देर रात थाना में शिवम मिश्रा उम्र 26 वर्ष के परिजनों ने गुम होने की सूचना दी थी। थाना पुलिस ने गुमशुदगी कायम का मामला दर्ज किया। घटना के दौरान मिले साक्ष्य और सबूतों आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। एक दिन बाद SDERF और पुलिस टीम के सर्च ऑपरेशन में गुमशुदा शिवम का मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश की सीमा पर शव धसान नदी में मिला। थाना पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज किया। उसके पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी दीपांशु पालिया व सह आरोपी राहुल विश्वकर्मा, मोहित रैकवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसके बाद इसी घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना पर शनिवार की देर रात हत्या में फरार आरोपी नीलेश अग्निहोत्री निवासी छतरपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे रविवार की देर शाम जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। सिविल थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि इस हत्याकांड में तीन आरोपियों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले में फरार 20 हजार के आरोपी निलेश अग्निहोत्री को गिरफ्तार किया है। जिसे जेल भेज दिया गया है।