कटनी जिले में रविवार को बारिश नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल होते रहे। सुबह से लेकर शाम तक तेज धूप निकली रही। तेज धूप और उमस के कारण लोग चिपचिपी गर्मी से परेशान नजर आए। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 25 पर रहा। शनिवार की तुलना में रविवार का तापमान दो डिग्री अधिक था, शाम तक लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। जिले में हुई बारिश के आंकड़ों को देखें तो अब तक 897.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जबकि पिछले साल अब तक 784.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 112.7 मिलीमीटर अधिक बारिश दर्ज की गई है। जिले में तहसीलवार बारिश की स्थिति देखें तो कटनी में 1041.6 मिलीमीटर, रीठी में 986.5 मिलीमीटर, बड़वारा में 885.5 मिलीमीटर, बरही में 770 मिलीमीटर, विजयराघवगढ़ में 669.9 मिलीमीटर, बहोरीबंद में 619.9 मिलीमीटर, स्लीमनाबाद में 1016.4 मिलीमीटर और ढीमरखेड़ा में 1183.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।