मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया वेस्टर्न डांस:कक्षा 7वीं और 9वीं के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Uncategorized

सेज इंटरनेशनल स्कूल कोलार में शनिवार को सहोदय इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से वेस्टर्न डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के कक्षा 7वीं और 9वीं के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में भोपाल के कई प्रतिष्ठित सीबीएसई स्कूलों की टीमों ने भाग लिया। छात्रों ने विभिन्न प्रकार के वेस्टर्न डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वेस्टर्न डांस के प्रति रुचि पैदा करना और अपनी प्रतिभा को मंच पर प्रदर्शित करने का आत्मविश्वास उत्पन्न करना था। विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हमारे छात्रों की नृत्य प्रतिभा सराहनीय है। वे छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों के कला के क्षेत्र में बढ़ते कदमों की सराहना की और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।