हत्या के बाद शव सड़क पर रख चक्काजाम किया:आरोपियों के घर तोड़ने मांग

Uncategorized

उज्जैन जिले की घट्टीया तहसील के ग्राम डाबरी में शनिवार को पुरानी रंजिश में पांच लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। रविवार को दोपहर में परिजनों व गांव वालों ने लाश को सड़क पर रखकर हत्यारों को पकडऩे के साथ ही उनके मकान तोडऩे की मांग की है। पुलिस ने परिजनों को सात दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन देकर चक्काजाम समाप्त कराया। करीब एक घंटे चले चक्काजाम के कारण घट्टिया-उज्जैन मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। घट्टीया थाना क्षेत्र ग्राम डाबरी में शनिवार की रात को गांव में ही रहने वाले राजाराम बलाई की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद रविवार को मृतक राजाराम के परिजनों के साथ ही गांव के निवासियों ने घट्टीया-उज्जैन मुख्य मार्ग पर लाश रखकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके मकान तोडऩे की मांग प्रशासन से की। मृतक के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि शनिवार को ग्राम डाबरी में ही रहने वाले आरोपी बबलू उर्फ सजन पिता कालू, प्रहलाद पिता गणपत, मुकेश पिता रामचंद्र, मोहन पिता गणपत और रामचंद्र पिता गणपत ने तलवार से हमला कर राजाराम की हत्या कर दी थी। मामले में घट्टीया थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। परिजनों की मांग है कि सभी आरोपियों के मकान तोडऩे की कार्रवाई की जाए। जब तक प्रशासन आरोपियों के मकान नही तोड़ते है। तब तक सड़क से शव नही हटाएंगे ना ही अंतिम संस्कार करेंगे। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आक्रोशित परिजनों को समझाईश देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जितेंद्र भारतीय सेना में पदस्थ है। वह एक दिन पहले ही सेना से छुट्टी पर गांव आया है। घट्टीया तहसील के एसडीएम राजाराम करजारे ने बताया कि डाबरी में मृतक के परिजनों ने आरोपियों के मकान तोडऩे की कार्रवाई की जाए आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाए। परिजनों को समझाईश दी है कि यदि आरोपियों के मकान शासकीय जमीन पर होगें तो सात दिन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इधर चक्काजाम के कारण घट्टीया-उज्जैन मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।