कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं द्वारा 40 वर्षों से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए कराबी क्षय चिकित्सालय नंदानगर इंदौर में विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 162 महिलाओं की एनीमिया, लीवर, शुगर, पेप स्मीयर, आंचल की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई। शिविर का शुभारंभ संचालक डॉ. एन शारडा ने किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तक सही एवं उचित इलाज पहुंचाना शासन का उद्देश्य है, विशेष करके महिलाओं की संपूर्ण जांच सही समय अनुसार करना बहुत जरूरी है। सहायक संचालक डॉ. अनिल भदौरिया ने शिविर की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के शिविर प्रदेश के अन्य कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय में क्रमबद्ध रूप से किए जाएंगे। शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण करने आई एक महिला शिप्रा मराठे ने कहा कि सामान्यतया महिलाएं इस प्रकार की जांच संकोचवश नहीं कराती हैं, परंतु इस शिविर में सभी महिलाओं ने लाभ लिया है। इस अवसर पर डॉ. अल्पना शर्मा, डॉ. स्नेहलता छाजेड़ , डॉ. प्रिया मिश्रा, डॉ. मीना सिसोदिया, डॉ. विभा आचार्य, डॉ. प्रमोद जैन, डॉ. सुमित तिलोरे, उषा पाल, रवि चौहान आदि उपस्थित थे। डॉ. सुषमा तिवारी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जोशी ने किया। डॉ. संजय मिश्रा ने आभार माना।