धार सहित ग्रामीण अंचल में भादो की शुरुआत अच्छी हुई व मेघा जमकर बरसे थे पर अगस्त माह के अंतिम चार दिन बारिश नहीं होने से गर्मी व उमस ने फिर दस्तक दे दी है। श्रावण माह में होने वाली बारिश भी इस बार अधिक नहीं देखी गई, जिसके कारण ही बारिश को दो माह पूरे होने के बावजूद गर्मी बनी हुई है। नदी व तालाबों में अभी तक पानी की कमी देखी जा रही हैं, इस साल जून माह से ही तेज बारिश की कमी रही है। अब बारिश का पूरा कोटा सितंबर माह में पूरा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पहले सप्ताह में अच्छी बारिश होने की आशंका जताई है। बारिश नहीं होने से दिन का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री के आसपास बना हुआ हैं, रविवार सुबह से आसमान में बादलों का डेरा है। हल्की धूप होने के कारण गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा हैं, जरूरत होने पर ही दिन के समय लोग बाजार निकल रहे है। दिलावरा डेम व तालाब अभी तक खाली हैं, डैम का जल स्तर 1-26 एमसीएम ही है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पूरे प्रदेश में नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा हैं, कल से बारिश का दौर शुरू होगा। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कही पर भी बारिश नहीं हुई हैं, जिला औसत बारिश में गत वर्ष की तुलना में आगे निकल चुका है। पिछले साल अभी तक 468 मिमी यानी 19 इंच बारिश हुई थी, जून से लेकर 31 अगस्त सुबह तक औसत बारिश 605 मिमी यानी 24 इंच बारिश हो चुकी है। धार शहर में 26 इंच, तिरला में 17 इंच, पीथमपुर में 28 इंच, नालछा में 27 इंच, बदनावर में 20 इंच, सरदारपुर में 24 इंच, कुक्षी में 23 इंच, बाग में 29 इंच, निसरपुर में 23 इंच, डही में 15 इंच, मनावर में 24 इंच, उमरबन में 24 इंच, गंधवानी में 26 इंच, धरमपुरी में 27 इंच बारिश हो चुकी है।