अगले दो दिन जिले में बारिश का अनुमान:आज भी जिले के कुछ स्थानों के पर बरसात के आसार

Uncategorized

मंदसौर जिले में दो दिन तेज बारिश का अलर्ट है। शनिवार को मंदसौर शहर सहित जिले के कुछ स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। जिले में आज भी कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है। मौसम जानकारों के अनुसार आज से बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। अगले दो दिन इसका असर देखने को मिलेगा। इस दौरान गरज चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी। आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया- बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। दूसरी ओर, मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है। जिले में कहां कितनी बारिश जिले में आज सुबह तक ओवरऑल 27.94 इंच (710 मिमी) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1304.67 फीट पहुँच गया है। अगले दो दिन अच्छी बारिश हुई तो गांधी सागर के गेट खुल सकते है। बांध अधिकारियों के मुताबिक 1306 फिट तक इसे मेंटेन रखना है।