रात भर सड़कों पर निकले मोहर्रम के ताजिये:जुलूस में धार्मिक गीत की प्रस्तुति हुई, सुबह सभी कर्बला पर पहुंचे

Uncategorized

अशोकनगर में मोहर्रम के चालीसवें पर शनिवार से जुलूस निकलना शुरू हुए थे जो रात भर शहर की सड़कों पर निकले गए। रात भर मुस्लिम समाजजन हुसैन की याद में शहर के मुख्य चौक चौराहा पर ताजिया लेकर जुलूस निकालते रहे। इसके बाद सभी लोग सुबह के समय ताजियों को लेकर कुड़ीघाट स्थित कर्बला पहुंचे, जहां पर ताजिए ठंडे किए। शहर में छोटे और बड़े लगभग 40 ताजिए निकाले गए थे जिनकी शुरुआत अलग-अलग मोहल्लों से हुई लेकिन सभी कटरा मोहल्ला स्थित इमाम बाड़े में शामिल हुए जहां से जुलूस निकाला गया। हुसैन की याद में पिछले 40 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम हुए। चालीस वें के लिए सामूहिक रूप से जुलूस निकाला गया, जो शनिवार को शुरू हो गया था। जुलूस पुराना बस स्टैंड, विदिशा रोड, गांधी पार्क होते हुए फिर कटरा मोहल्ला होते हुए विदिशा रोड पर पहुंचे। इस दौरान अलग अलग मोहल्लों से निकलने वाले ताजिए भी जुलूस में शामिल हो गए। पूरी रात ताजियों के जुलूस के साथ धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसको लेकर पूरी रात शहर की सड़कों पर चहल पहल रही। जुलूस के चलते शहर भर के चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। सुबह के समय तक कर्बला पर पुलिस जवान तैनात थे।