शाजापुर में बारिश नहीं होने से फिर एक बार गर्मी बढ़ गई है। शनिवार को दिनभर कहीं बदल तो कहीं तेज धूप रही। शाम को कुछ समय के तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। रविवार सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं। लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश नहीं होने के कारण से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से चली। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि अगले तीन दिन बाद फिर से सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। अच्छी बारिश की संभावना है। मानसून रिटर्न के दौरान जिले में औसत बारिश पांच इंच के आसपास होने की संभावना है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 1 जून से शनिवार तक जिले में 743.1 मिमी बारिश हुई। जबकि पिछले साल इतने ही दिनों में 538.4 मिमी बारिश हुई थी। यानी पिछले साल की तुलना में इस साल 204.7 मिमी ज्यादा बारिश हो चुकी। सीजन अंत तक जिले की औसत बारिश 987.7 मिमी है, इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए अभी 244.6 मिमी बारिश की और जरूरत है।