लायंस क्लब भोपाल ने शनिवार को एक निजी होटल में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह के नेतृत्व में लायन क्वेस्ट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। ये कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट 3233 जी 2 में पहली बार आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लायन महेश मालवीय एसवीडीजी, विशेष अतिथि लायन मुकेश माथुर पीडीजी और एमजेएफ लायन डॉ. आर के चौरसिया पीडीजी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। डिस्ट्रिक्ट 3233 ई1 से वरिष्ठ लायन वसंत जी ने भी इस अवसर पर शिरकत की। लायंस की मातृ शक्ति की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बनाया। पीएमजेएफ लायन अल्पना वर्मा की जीवंत प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। लायंस कोऑर्डिनेटर लायन मिनी सक्सेना और एमजेएफ लायन आबिद बेग ने कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन महेश मालवीय एसवीडीजी ने भोपाल से बाहर के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद लायन क्वेस्ट कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने लायन क्वेस्ट के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी सदस्यों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। लायन राजेश सुखरामानी, लायन संजय वर्मा, लायन संगीता, लायन के एल चढ़ार सहित कई अन्य लायंस ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।