होमगार्ड कमांडेंट से मारपीट का मामला:देहात थाने में 6 पर नामदर्ज व 8 अज्ञात के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

भिंड के कचौंगरा गांव में रेस्क्यू के दौरान एसडीईआरएफ के दो जवानों की क्वांरी नदी में डूबने से मौत हो गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने होमगार्ड कमांडेंट उमेश शर्मा पर हमला बोलते हुए हाथापाई कर दी थी। होमगार्ड कमांडेंट ने इस मामले में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर दी। गौरतलब है कि 21 अगस्त की शाम को डी आर एफ के दो जवान क्वांरी नदी में रेस्कयू के लिए उतरे हुए थे तभी उनकी नाव पलटने से वह पानी में बह गए थे। इस घटना के दूसरे दिन जब जवानों की बॉडी का पानी में तलाश की जा रही थी तभी कुछ लोगों ने होमगार्ड के कमांडेंट पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले बहस की फिर हाथापाई करते हुए हमला बोल दिया था। इस घटना के बाद शनिवार रविवार की रात में होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट उमेश शर्मा ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत दिया थाना पुलिस को की थी इस घटना के बाद पुलिस ने होमगार्ड कमांडेंट शर्मा पर हमला करने वाले आरोपी रामू, करू, सुमित, आकाश, अंशु राठौर सहित आठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा हुआ मारपीट किए जाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।