छिंदवाड़ा में बीती 24 घंटे में जमकर बरसात हुई, सिर्फ मोहखेड़ और उमरेठ में लोगों को बारिश से राहत मिली जबकि अकेले हर्रई में 3 इंच से ज्यादा बरसात होने के लोगों को जमकर परेशानी हुई। यहां नदी नाले उफान पर रहे वही कुछ निचले इलाको में लोगों के घर में पानी भरा गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में 3, मोहखेड में 0, तामिया में 35, अमरवाड़ा में 25, चौरई में 15, हर्रई में 90, बिछुआ में 13, परासिया में 1, जुन्नारदेव में 1.8, चाँद में 16, उमरेठ में 0 मिमी बारिश हुई है।अब तक हुई 1065 मिमी बारिशछिंदवाड़ा में अब तक 1065 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जो पिछले साल की अपेक्षा में काफी अधिक बारिश है। पिछले साल वर्तमान अवधि तक कुल 870 मिली मीटर बारिश हुई थी, अब तक कुल 200 मिली मीटर ज्यादा बारिश हुई है।