खंडवा में इस बार मानसून मेहरबान रहा है। अगस्त महीने में ही औसत बारिश के करीब पहुंच गए है। जिले में 1 सितंबर की सुबह 8 बजे तक 28 इंच बारिश रिकाॅर्ड की गई है। जबकि जिले की औसत बारिश आंकड़ा 32 इंच का हैं। यानी हम 4 इंच ही पीछे है। वहीं मानसून के लिए अभी सितंबर का महीना बाकी है। ऐसी संभावना है कि जिला औसत बारिश के पार पहुंच जाएंगा। इधर, राजस्व एवं भू-अभिलेख विभाग के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो खंडवा में पिछले साल अब तक 417 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी। जो कि करीब साढ़े 16 इंच से ज्यादा है। लेकिन इस साल 701 एमएम बारिश हुई है। जो कि 28 इंच से ज्यादा है। इसी तरह जिले हर विकासखंड में अच्छी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश खंडवा, पुनासा और नया हरसूद में हुई है।