ग्वालियर में शादी में बीस लाख रुपए नकद, जेवर व अन्य कीमती सामान देने के बाद भी पति व उसके परिजन ने दहेज की मांग की। जब पत्नी ने दहेज की मांग पूरी करने से इनकार किया तो उसे घर से निकाल दिया। जिस पर पीडि़ता ने मामले की शिकायत महिला थाने में की। शिकायत करने से खफा पति अपने साथी के साथ पत्नी के मायके पहुंचा और जेवर-नकदी लूटने के बाद मारपीट कर फायरिंग कर दी। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के घुरैया मार्केट के पास सीताराज कॉलोनी की है। घटना की शिकार पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो पीडि़ता ने न्यायालय में परिवाद लगाया। जिस पर न्यायालय ने मामले में लूट, फायरिंग सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हंै। जिस पर महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
महाराजपुरा थाना क्षेत्र के घुरैया मार्केट के पास सीताराम कॉलोनी निवासी सीमा तोमर पत्नी रविन्द्र सिंह तोमर ने शिकायत की है कि वर्ष 2021 में उसने अपनी बेटी सपना का विवाह मुरैना निवासी प्रदीप राजावत पुत्र शिरोमणी राजावत से किया था। प्रदीप आर्मी में पदस्थ है और उसके परिजन ने शादी में बीस लाख रुपए नकद व सोने व चांदी के जेवर के साथ अन्य कीमती सामान की डिमांड की थी। जिसे उन्होंने पूरा किया था। शादी के छह माह बाद ही प्रदीप व उसकी मां और पिता के साथ बड़ा भाई सपना को मायके से और दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। इसका पता जब सीमा व उसके पति को चल तो उन्होंने प्रदीप व उसके परिजन को समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने कुटुम्ब न्यायालय में विवाह विच्छेद का दावा लगाया।
महिला थाने में कराया मामला दर्ज
जब इसका पता सीमा और रविन्द्र को चला तो वह बेटी को लेकर महिला थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। जिस पर महिला थाना पुलिस ने परामर्श कराया और बात नहीं बनने पर मामला दर्ज कर लिया।
इतना पीटा की हो गई बेहोश
पति के छुट्टी पर आने का पता चलते ही सपना पति से मिलने और समझाने के लिए ससुराल पहुंची तो ससुराल पक्ष ने उसे अंदर जाने से रोका। जब वह नहीं मानी तो उसका जेठ उसे अपने कमरे में खींचकर ले गया और इतना पीटा की वह बेहोश हो गई।
घर आकर की लूटपाट
इसके बाद सपना का पति प्रदीप व उसका साथी घर पर पहुंचे और कट्टा निकालकर धमकाया और घर का सारा सामान उलट-पुलट दिया और जो सामान हाथ आया, उसे लूटकर ले गया। इस दौरान पीडि़ता ने उसका विरोध किया तो मारपीट की और फायरिंग कर भाग गया। मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई तो मामले का परिवाद न्यायालय में दाखिल किया।
पुलिस का कहना
इस मामले में टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मारपीट, फायरिंग और लूट का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।