निशातपुरा स्टेशन…:डेढ़ साल से तैयार, 7 बार निरीक्षण भी, लेकिन अब तक नहीं हुआ शुरू

Uncategorized

निशातपुरा रेलवे स्टेशन अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। यहां रुकने वाली ट्रेनों का नोटिफिकेशन इसी महीने में होगा। रेलवे की योजना है कि टर्मिनस के रूप में इसे डेवलप किया जाए। गत दिवस डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी और सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने स्टेशन पर तैयारियों को परखा। अब तक 7 बार यहां निरीक्षण हो चुका है। लेकिन रेलवे स्टेशन शुरू नहीं हो पाया है। करीब डेढ़ साल पहले बनकर तैयार हुए निशातपुरा स्टेशन को कुछ इस तरह डेवलप करने की प्लानिंग भी है कि यहां से कुछ ट्रेनें शुरू हों और कुछ का पड़ाव यहां पर खत्म हो।
साथ ही दिल्ली-मुंबई रूट वाया झांसी-नागपुर होकर बाधित हो जाए, तो वहां से उज्जैन-इंदौर व रतलाम होकर दोनों तरफ की ट्रेनों का संचालन जारी रहे। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को सीधे उज्जैन-इंदौर-रतलाम होकर चलाया जाए।
यह मुख्य रुकावट… निशातपुरा स्टेशन पर ट्रेनों को हाल्ट देने का नोटिफिकेशन तो जारी हो चुका है, लेकिन उनका शेड्यूल जारी होना है। ये बनेंगी टर्मिनस की ट्रेनें: रेलवे द्वारा भोपाल स्टेशन पर खत्म होने वाली ​राज्यरानी, विंध्याचल, बीना मेमू को निशातपुरा पर खत्म व शुरू करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। आरकेएमपी से शुरू होने वाली जबलपुर इंटरसिटी, अगरतला और एलटीटी एक्सप्रेस को भी निशातपुरा से शुरू करने की तैयारी है।
इसलिए बना स्टेशन…
भोपाल स्टेशन का कंजक्शन खत्म करना है। {जो ट्रेनें इंदौर-उज्जैन तरफ से आती हैं, उनका इंजन बदलकर दिल्ली तरफ रवाना करना पड़ता है। इसमें 35-40 मिनट लग जाते हैं। इसे बचाने के लिए निशातपुरा बनाया गया। {सुबह व शाम दिल्ली तरफ से आने वाली ट्रेनों के लिए भोपाल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म खाली नहीं मिलते।