चंबल पुल का बेयरिंग क्षतिग्रस्त:पीएनसी कंपनी के इंजीनियर्स ने देखी पिलर की स्थिति, एक्सपर्ट बदलेंगे बेयरिंग

Uncategorized

भिंड-इटावा हाईवे क्रमांक 719 चंबल नदी पर बने पुल के पिलर नंबर छह की बेयरिंंग एक बार फिर से क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार को पीएनसी कंपनी के इंजीनियर्स टूटे हुए बेयरिंग की स्थिति देखने पहुंचे। एक्सपर्ट की टीम आने के बाद इस बेयरिंग को बदला जाएगा। बेयरिंग बदलते समय भारी वाहनों का आवागमन बंद होगा या नहीं, ये फैसला एक्सपर्ट टीम के इंजीनियर लेंगे। एक साल से बंद पड़े चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू कराए जाने को लेकर 28 जून को इटावा जिला प्रशासन ने शर्तों पर अनुमति दी थी। पुल से क्षमता से अधिक भार के वाहन न गुजरें इसकी देखरेख करने की जिम्मेदारी पीएनसी कंपनी सहित अन्य को दी गई थी। लेकिन पीएनसी कंपनी ने शुरुआत कुछ दिनों तक तो इस ओर ध्यान दिया। इसके बाद कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी टोल की वसूली में जुट गए। जिसके चलते धड़ल्ले से चंबल पुल से ओवरलोड भारी वाहन दौड़ लगाते रहे। टीम बताएगी-पुल बंद होगा या नहीं पीएनसी कंपनी आगरा के इंजीनियर भीमसेन कहना है- बेयरिंग का लॉक खुल गया है, जिसे लगाने की योजना बना रहे हैं। हालांकि बेयरिंग को बदलने के लिए बाहर से टीम आएगी। टीम ही फैसला लेगी कि भारी वाहनों का आवागमन बंद होगा या नहीं।