चोरी के आरोपी पकड़ाए:सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्त में आए, पांच लाख का माल बरामद

Uncategorized

पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के बालगुढा में 16 अगस्त को हुई सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। जबकि इनके 4 साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों ने चोरी किए गहने ज्वेलर्स को बेच दिए थे। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले 2 सुनार को भी आरोपी बनाया है। मामले में खुलासा करते हुए एसपी अभिषेक आनन्द ने बताया कि बालागुड़ा गांव निवासी सुरजमल पोरवाल के उपरी मंजिल 3 कमरों के ताला, अलमारी दीवान तोड़कर सोने, चांदी के जेवरात और नगदी रुपए अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। इसका एक सीसीटीवी भी सामने आया था। जिसमें करीब आधा दर्जन बदमाश नजर आ रहे थे। मामले ने पुलिस ने मल्हारगढ एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में पिपलियामण्डी टीआई विक्रम सिंह ईवने और एसआई रितेश नागर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाशों की तलाश में लगाया। एसडीओपी सोलंकी खुद इसमे जुटे रहे इसकी मॉनिटरिंग एसपी और एएसपी गौतम सौलंकी कर रहे थे। इसमें पुलिस को सफलता मिली। 15 दिन में मिली सफलता, बाइक से पकड़ाए पुलिस के अनुसार 15 दिनों की पड़ताल में पुलिस को सफलता मिली और साइबर सेल व मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस ने आरोपी अंकित पिता मुकेश बाछड़ा निवासी चड़ौली थाना नीमचसिटी व गोविंद पिता बाबुलाल बाछड़ा निवासी बरखेड़ा मोया थाना कुकड़ेश्वर जिला नीमच को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 2 सोने की चूंड़ियां, 1 सोने टीका, 20 सोने के मोती, एक जोड़ चांदी पायजब, दो चांदी के कड़े और 45 हजार नगद बरामद किए है। वही एक बाइक भी बरामद की है । बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात करने इसी बाइक से आए थे। चोरी की रकम ज्वेलर को बेची आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो दोनो आरोपियों ने बालगुढा गांव में पोरवाल बंधु के यहां चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद आरोपियों ने सोने चांदी के गहने नीमच जिले के जावद में सुनार रवि पिता मुरलीधर सोनी और दीपक पिता मुरलीधर सोनी को बेच दिए थे। मामले में चोरी की रकम खरीदने वाले सुनार को भी आरोपी बनाया है। फरार आरोपी
1-फरार मोहित उर्फ भाग्या पिता सुरेश बाछड़ा
2- अंकित पिता सुरज बाछड़ा
3- विजय पिता रायसिंह बाछड़ा
4- रविन्द्र पिता नरेन्द्र बाछड़ा
5- सुनार रवि पिता मुरलीधर सोनी
6- दीपक पिता मुरलीधर सोनी