गुना पुलिस द्वारा पिछले आठ महीनों में लगभग 3 लाख के इनामी बदमाशों की धरपकड़ की गई है। इस दौरान 50 इनामी बदमाश पकड़े गए हैं। इनमे दिल्ली डकैती से लेकर राजस्थान, रतलाम सहित गुना जिले में हुई डकैतियों, चोरियों और अन्य अपराधों के बदमाश शामिल हैं। इनमे कई अंतर्राज्यीय बदमाश भी शामिल हैं। पुलिस विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार SP संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपना पदभार ग्रहण ने के बाद से ही जिले में शांति व्यवस्था और आमजन में सुरक्षा का भान बनाए रखने के साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को प्राथमिकता से लिया गया है। इसी क्रम में जिले के विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों, इनामी बदमाशों, वारंटियों, विभिन्न अनैतिक या अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं की धरपकड़ कर उन्हें उनके अंजामों तक पहुंचाए जाने के सख्त निर्देश दिए गए। SP के निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों पर निरंतर कार्यवाई की जा रही है। 1 जनवरी 2024 से अगस्त महीने तक पुलिस द्वारा गुना जिले सहित दीगर जिले और राज्यों के विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए कार्यवाहियां की गईं। पिछले आठ महीने में पुलिस ने तीन लाख के इनामी बदमाशों को पकड़ा है। इस दौरान 50 इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनमे अलग अलग मामलों में फरार चले रहे बदमाशों सहित 24 पारदी बदमाश शामिल हैं। दिल्ली की अमर कॉलोनी में डकैती के 37 हजार के इनामी बदमाश एहसान पारदी, 25 हजार का इनामी बदमाश गोवर्धन पारदी को भी इस दौरान गुना पुलिस ने पकड़कर दिल्ली पुलिस को सौंपा है। इनके अलावा राजस्थान के मनोहर थाना कस्बे में एक ज्वैलर्स की दुकान से 50 किलो से भी अधिक चांदी की चोरी के मामले में पुलिस ने 53 लाख रुपए की 54.3 किलो चांदी को भी बरामद कर राजस्थान पुलिस को जप्त कराया है। आठ महीने में 50 बदमाश पकड़े पिछले आठ महीनों में पकड़े गए बदमाशों में डकैती, लूट, हत्या, चोरी, हत्या के प्रयास, बलवा सहित अन्य मामलों में लिप्त रहे हैं। इस दौरान धरनावदा थाने में दर्ज अपराधों के 26, फतेहगढ़ थाने के 11, आरोन थाने के 5, राघौगढ़ थाने के 2, मधुसुदनगढ़ थाने के 3 बदमाशों सहित दिल्ली के दो इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमे एक हजार के इनामी बदमाश से लेकर 37 हजार का इनामी बदमाश तक शामिल हैं।