आगर मालवा यातायात पुलिस एंबुलेंस वाहनों के लिए चेकिंग अभियान चला रही है इस दौरान अवैध रूप से गैस किट से चल रही है एक एंबुलेंस को पकड़ कर यातायात थाने लाया गया। यातायात थाना आगर के सूबेदार जगदीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंबुलेंस वाहनों की चेकिंग की जा रही है। एक एंबुलेंस पर नंबर प्लेट न होना पाया गया, जिस पर चेकिंग किए जाने पर एंबुलेंस में अनाधिकृत रूप से गैस सिलेंडर लगा हुआ था, अनाधिकृत गैस सिलेंडर जानलेवा हो सकता हैं, कई बार विस्फोट का कारण भी बन चुके है। ऐसे में इस पर यातायात पुलिस ने एंबुलेंस क्रमांक MP 09 AD 5417 पर एमवी एक्ट 1988 की धारा 52/182ए के तहत कार्यवाही करते हुए 5 हजार रुपए का जुर्माना शुल्क वसूला गया और अवैध गैस किट को अपने समक्ष निकलवा कर जब्त करने की कार्रवाई की गई। साथ ही दोबारा ऐसा कृत्य न करने की हिदायत दी है। गौरतलब कि पिछले दिनों एक एंबुलेंस चालक की लापरवाही के कारण उसमे सवार मां-बेटी की दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।