निवाड़ी में वार्ड 3 की गली में सीढ़ियां बनाकर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने पर अतिक्रमणकारियों ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। इसके साथ ही पड़ोस में रहने वाले वार्ड 9 के पार्षद बृजेश तिवारी को भी झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत शनिवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रतिवेदन के साथ नगर परिषद अध्यक्ष और समस्त पार्षदों ने एसपी से की है। पार्षदों ने बताया कि वार्ड 3 में मस्जिद के पास एन आर यादव के मकान की ओर जाने वाली गली में सीढ़ियां बनाकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इसकी शिकायतें नगर परिषद में की गई थी और शिकायतों के बाद नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस पर अतिक्रमणकारी लालाराम कुशवाहा उनकी पत्नी और बेटी सरोज कुशवाहा ने नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की। साथ ही वार्ड 9 के पार्षद बृजेश तिवारी को झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी। इसके वीडियो भी कर्मचारियों ने पुलिस को बताए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के प्रतिवेदन पर अतिक्रमणकारी लालाराम कुशवाहा के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज किया गया है, जिससे आहत होकर लालाराम कुशवाहा की बेटी उनकी पत्नी ने पार्षद बृजेश तिवारी के साथ गाली-गलौज की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। साथ ही केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। आवेदन में मामले की जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में नगर परिषद के अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, उपाध्यक्ष सत्यदेव तिवारी, महेंद्र सिंह दांगी, गजेंद्र राय, हरि मोहन बाथम, जगदीश रैकवार सहित अन्य पार्षद शामिल रहे।