मध्यप्रदेश के श्योपुर से उज्जैन तक करीब 1000 श्रद्धालु महाकाल शोभा यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में करीब 500 बाइक और 25 चार पहिया वाहन शामिल है। आज शनिवार को यात्रा आगर मालवा पहुंची, यहां जिला जेल के सामने जेल स्टाफ और परिवार ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। जिला जेल अधीक्षक जीएल ओसारी ने बताया कि हमे यात्रा की जानकारी लगी तो हमने स्वागत का मन बनाया, जेल स्टाफ हमेशा इस तरह के आयोजन के लिए तत्पर रहता है। यात्रा के अध्यक्ष राममूर्ति ने बताया कि खुशहाली, समृद्धि और अकाल मृत्यु से क्षेत्र वासियों की रक्षा को लेकर श्योपुर से उज्जैन के बाबा महाकाल के लिए 350 किमी की चार दिवसीय बाइक यात्रा शुरू की है। यह हमारा पहला ही आयोजन है, हम सबके लिए बाबा महाकाल से कामना करेंगे। यहां यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी जेल परिवार ने की।