नेपानगर एसडीएम भागीरथ वाखला ने शनिवार को अचानक क्षेत्र के ग्राम अंबाड़ा स्थित पंचायत भवन और आंगनबाड़ी केंद्र और आयुष विभाग के दवाखाने का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां दलिया गंदे तपेले में बना हुआ था। SSDM ने साफ सफाई रखने को कहा। एक ही चम्मच को सभी तपेलों में डाला जा रहा था। एसडीएम ने कहा ऐसा न करें। वहीं आंगनवाड़ी की छत जर्जर अवस्था में नजर आई। यह कभी भी गिर सकती है। एसडीएम ने कहा अपने विभागीय अफसरों को इससे अवगत कराएं और बच्चों को दूसरी जगह बैठाएं। बच्चों की उपस्थिति की संख्या बढ़ाने के लिए भी कहा गया। एसडीएम भागीरथ वाखला ने बताया शनिवार को अंबाड़ा पंचायत भवन का निरीक्षण किया। यहां केवाईसी को लेकर चर्चा की। जिन लोगों की केवाईसी पूरी नहीं है। उनकी पूर्ण कराने को कहा है। पंचायत ने अभी 250 केवाईसी की है। जबकि 400 तक कराना है ताकि सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। आंगनबाड़ी में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता भी चेक की गई। दलिया में चम्मच में दूसरी सब्जी का था। छत जर्जर है। निर्देश दिए कि वरिष्ठ अधिकारियों को लिखकर दें। बच्चों को कहीं और बैठाएं। छत गिरने की संभावना है। आयुष अस्पताल में दवाइयां की जांच की गई। कोई भी दवाई एक्सपायरी डेट की नहीं मिली। आयुष विभाग की टीम को गांव में जाकर पानी और मलेरिया जांच के लिए कहा गया।