दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर 12 घंटे का जाम:आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक सड़क के गड्ढों में फंसे, सुबह जबलपुर से क्रेन बुलाई

Uncategorized

दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिंग्रामपुर के पास आमने-सामने से आ रहे दो ट्रक सड़क के गड्ढे में फंस गए। जिससे रात 12 बजे से दमोह- कटंगी -जबलपुर मार्ग पर जाम लग गया। जो सुबह 11.30 बजे तक लगा रहा। छोटे वाहनों को तो पुलिस आजू-बाजू से निकलती रही। लेकिन भारी वाहन यही फंसे रहे। जिससे कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। रातभर पुलिस मौजूद रही। जिससे कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। मामले की जानकारी दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी को हुई। उन्होंने जबलपुर से एक बड़ी क्रेन बुलाई और दोनों ट्रकों को करीब 11:30 बजे गड्ढों से निकाल कर बाहर किया गया। इसके बाद जाम खुल पाया। दमोह से जबलपुर जाने के लिए ज्यादातर लोग बाया कटंगी मार्ग का उपयोग करते हैं। हालांकि, इस मार्ग पर दोनों टोल बंद चल रहे हैं। और इस वजह से खास तौर पर कॉमर्शियल वाहन इसी मार्ग से आते जाते हैं। सड़कों की मरम्मत न होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे़ बन गए हैं और इसी वजह से बारिश के समय में इन गड्ढों में वाहन फंस जाते हैं। सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिपुड़े ने बताया कि रात में सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सुबह ट्रकों को हटाया गया है। रात में छोटे वाहनों को आजू-बाजू से निकाला गया था। जिससे ज्यादा लोग परेशान न हो। दमोह एसपी सोमवंशी ने जानकारी दी है कि अब से ऐसी घटनाओं के लिए क्रेन की उपलब्धता करने की जिम्मेदारी पुलिस कंट्रोल रूम की होगी। वर्तमान में आवाजाही सुचारु रूप से शुरू हो गया है।