मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता जब सदस्यता अभियान के लिए जाएं तो बताएं कि हम इसलिए सदस्य बनाना चाहते हैं क्योंकि हमने राम मंदिर बनवाया, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाई, पाकिस्तान को दो बार उसके घर में घुसकर मारा है और देश के गरीब आदमी के जीवन में बदलाव लाने के लिए बीजेपी काम करती है। राजधानी के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 111 को संबोधित करने पहुंचे सीएम यादव ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि जब वे सदस्यता अभियान में लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए जाएं तो पार्टी के काम और सिद्धांत के बारे में भी बताएं। मंदिर के मामले में हिंदुओं के जज्बात का नुकसान करती है कांग्रेस विधायक भगवान दास सबनानी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी की मौजूदगी में सीएम यादव ने बूथ पदाधिकारियों से कहा कि कांग्रेस के लोग भगवान के नाम पर जाने क्यों पीछे हटते हैं। राम मंदिर के मामले में जिन मुस्लिम बंधुओं ने मुकदमा लगाया था वे अपनी बात पर खरे उतरे पर जाने क्यों कांग्रेस के लोग हिन्दुओं के जज्बात का नुकसान करते हैं। ये अभी तक भगवान के दर्शन के लिए नहीं गए। सोनिया गांधी नहीं गईं, प्रियंका नहीं गईं, राहुल गांधी नहीं गए, भाभीजी का तो पता नहीं… इसलिए क्या कहें। भगवान तो सबके हैं। भगवान बुला रहे पर ये नहीं जा रहे। वोट मांगने आएंगे लेकिन मंदिर नहीं जाएंगे। लोकतंत्र में विश्वास रखकर वही करते हैं जो बोलते हैं… सीएम यादव ने कहा कि लोकतंत्र की भावना में विश्वास रखकर उसे करने का काम अकेले बीजेपी करती है। कोई अन्य पार्टी ऐसा नहीं करती है। संगठन के चुनाव कराने से पहले सदस्यता का काम बीजेपी में ही है। देश में मौजूद 1500 राजनीतिक दलों में बीजेपी सबसे अलग है। बीजेपी में सहजता से काम हस्तांतरित करते हैं कांग्रेस में नहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बीजेपी और विरोधी पार्टी की लीडरशिप में अंतर यह है कि कांग्रेस में आज भी 80 साल के लोग ही नेता हैं। वहीं बीजेपी में चौथी पीढ़ी आ गई है। बीजेपी में नए कार्यकर्ता की महत्ता है। सहजता के साथ काम को हस्तांतरित करने की परम्परा बीजेपी में है और कांग्रेस में ऐसा होने ही नहीं दिया जाता है। राष्ट्रवादी होना हमारी विचारधारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा कि राष्ट्रवादी होना हमारी विचारधारा है। राष्ट्रवाद के लिए बीजेपी के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मंत्री पद छोड़ा और जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगाने के कांग्रेस सरकार के फैसले का विरोध किया। आजादी के समय जम्मू कश्मीर को धारा 370 लगाकर विशेष सुविधा कांग्रेस ने दी थी और हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जेल जाना मंजूर किया और इसके लिए अपनी शहादत दी। बीजेपी जो कहती है वह करके दिखाती है। इसलिए सत्ता में रहना चाहती है बीजेपी उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में इसलिए आना चाहती है कि गरीब से गरीब आदमी के जीवन में सुख आना चाहिए। बदलाव आना चाहिए, उसकी मूल जरूरतों की पूर्ति सरकार के माध्यम से होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी सरकार ने इसके लिए काम किया और राशन, गैस चूल्हा, पक्का मकान और अन्य सुविधाएं दे रही है। देश की अखंडता बीजेपी के लिए सर्वोपरि सीएम यादव ने कहा कि देश की अखंडता के लिए काम बीजेपी करती है। हम अपने अंदर की कठिनाई को हल कर लेंगे लेकिन अगर कोई टेढ़ा चलेगा तो उसे सीधा करने का काम भी पीएम मोदी ने किया है। देश के दुश्मनों को उसके घर में जाकर मारने का काम किया है। उन्होंने जम्मू कश्मीर के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि चालीस हजार लोग मारे गए और लोगों को घर, मकान, दुकान छोड़ना पड़ा है। इसे रोकने के लिए मोदी सरकार ने धारा 370 को उखाड़ फेंका है। कांग्रेस ने उससे हाथ मिलाया है जिसने कहा है कि हमारी सरकार आई तो धारा 370 लागू करेंगे। पहले कहते थे कि धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बह जाएंगी और अब स्थिति यह है कि कोई बोल भी नहीं पाया। कोई चींटी भी नहीं मरी और धारा 370 हट गई। कांग्रेस में अध्यक्ष बदलने पर हाय रे.. हाय रे होता है, बीजेपी में चौथी पीढ़ी काम कर रही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी में हर बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बदलते रहते हैं। चाहे जेपी नड्डा हो या नितिन गडकरी हो या कोई और हो, बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जो बना उसके बाद परिवार में किसी और को पद नहीं मिला। कांग्रेस में इसकी चर्चा हो तो हाय रे… हाय रे शुरू हो जाता है। इसलिए वही है कि जो करोगे सो भरोगे। बूथ पर जितने वोट मिले हैं, उन सभी को सदस्य बनाना है।