अग्रवाल समाज की ‘अयोध्या धाम यात्रा’ आज रवाना:मां शारदा, रामलला व काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन, डॉक्टर मौजूद

Uncategorized

भोपाल अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित छह दिवसीय धार्मिक यात्रा आज लालघाटी गुफा मंदिर से रवाना हुई। अयोध्या धाम यात्रा के तहत श्रद्धालु प्रयागराज, मैहर, वाराणसी सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। यात्रियों की बस को सुबह महंत रामप्रवेश दास ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। समाज के अध्यक्ष दर्शन गर्ग ने बताया कि‌ सभी यात्रियों के लिए उच्चस्तरीय ठहरने, नाश्ते व भोजन की व्यवस्था की गई है। छह दिवसीय यात्रा में डॉक्टर भी मौजूद अनुपम अग्रवाल ने बताया कि यात्रा प्रथम दिवस भोपाल से मैहर जाएगी। वहां माता शारदा देवी के दर्शन कर उन्हें चुनरी अर्पित करेंगे। इसके बाद दूसरे दिन यात्रा वाराणसी पहुंचेगी। यहां काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन व अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद तीसरे दिन दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती सहित अन्य तीर्थ स्थलों के दर्शन किये जायेंगे। चौथे दिन अयोध्या धाम पहुंचकर वहां श्रीरामलला के दर्शन कर मंदिर प्रबंधन को अग्रसेन महाराज एवं राजा भोज की प्रतिमा भेंट की जाएगी। पांचवें दिन प्रयागराज पहुंचकर संगम तट पर स्नान दान करेंगे। इसके बाद यात्री दल खजुराहो के मंदिरों के दर्शन कर भोपाल वापसी करेगा। यात्रा दल में एक डॉक्टर भी होगा और आवश्यक दवाएं भी रहेंगी। इस अयोध्या धाम यात्रा के आयोजन को दर्शन गर्ग,अनुपम अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, हिमांशु गुप्ता द्वारा अंतिम रूप दिया गया। बता दें कि अग्रवाल समाज लालघाटी द्वारा पूर्व में उज्जैन, छिंद, अग्रोहा, वृंदावन एवं ओरछा की धार्मिक यात्राएं कराई जा चुकी है।