बीएसएसएस कॉलेज भोपाल में शुक्रवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘मोबाइल के प्रयोग से प्रभावित होती जीवन शैली’ का आयोजन किया गया। जिसमें मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के सीनियर सेकेंडरी के छात्रों ने अपनी तर्कशक्ति और वाकपटुता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। ऑडियंस क्विज राउंड में चेयरिंग टीम के छात्र कृष्णा सीतलानी ने अपने ज्ञानवर्धक तर्कों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इनके त्वरित और सटीक उत्तरों के लिए छात्र को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच और संवाद कौशल का विकास करना था। इस मौके पर छात्र मोहित डे और ओम चाँदवानी ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई। विद्यालय प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने कहा कि वाद-विवाद प्रतियोगिता छात्रों के मानसिक विकास और विचारधारा के विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों का आत्मविश्वास और ज्ञान सतत रूप से बढ़ता है। विद्यालय प्रबंधन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।