511 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा:सड़क पर घूमी पुलिस,फरार बदमाश घर पर आराम करते मिले;एसपी ने की कार्रवाई की मॉनिटरिंग

Uncategorized

अपराधियों की धरपकड़ के लिए जबलपुर पुलिस देर रात थानों से निकली और एक साथ पूरे जिले में कार्रवाई करते हुए 511 वारंटी पकड़े है। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे, जिनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। एसपी आदित्य प्रताप सिंह के निर्देश पर हर थाने में दो से तीन टीम बनाई गई और रात भर काबिंग गश्त अभियान चलाया गया।पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश देते हुए 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 लीटर कच्ची तथा 531 पाव देशी/विदेशी शराब जब्त की गई। गश्त के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे पूरी कार्रवाई के दौरान नजर बनाए हुए थे। दरअसल बहुत से ऐसे अपराधी है जो कि लंबे समय से फरार चल रहे थे, और समय-समय पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम भी दिया करते थे, लिहाजा शुक्रवार की रात को पुलिस टीम बनाई गई और रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ उनकी टीम बदमाशों के घर जाकर उन्हें पकड़ा, हालांकि कुछ ऐसे अपराधी थे जो कि पुलिस को देखते ही भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में 2-3 टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे। टीमों के द्वारा दबिश देते हुए कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 209 गैर म्यादी वारिटयों एवं 302 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया एवं 133 जमानती वारंट तामील किए गए। इसी प्रकार अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुए 35 आरोपियों को पकड़कर 17 लीटर कच्ची तथा 531 पाव देशी/ विदेशी शराब जब्त की गयी।