ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन के बीच ग्वालियर से गुजरने वाली 4 ट्रेनें एक्सप्रेस से सुपर फास्ट में बनेंगी। अब इन ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ाने की तैयारी है। यह व्यवस्था एक जनवरी से लागू होगी। रेलवे द्वारा पातालकोट एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, अमृतसर व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को सुपरफास्ट किया जा रहा है। इससे जनरल कोच से लेकर स्लीपर, थर्ड AC, सेकंड व फर्स्ट AC के किराए में मामूली अंतर आएगा। साथ ही यात्रा समय में 40 से 50 मिनट का अंतर आएगा। मतलब पहले ज्यादा सुगम होगी इन ट्रेनों में यात्रा।
दरअसल, एक जनवरी से रेलवे बोर्ड द्वारा कई ट्रेनों के समय में बदलाव या जा रहा है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनाने का निर्णय लिया है। इससे ट्रेनों की स्पीड बढ़ने के साथ किराया भी बढ़ेगा। इससे ट्रेनों के प्रारंभ से लेकर गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने के समय में 45 मिनट से 1 घंटे तक का समय यात्रियों का बचेगा। हालांकि यात्रियों के किराए में 25 से लेकर 60 रुपए तक की बढ़ोत्तरी भी हो जाएगी। अभी एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत स्पीड 80 किमी प्रतिघंटा है। सुपरफास्ट की श्रेणी में आने पर 100 से 110 किमी प्रतिघंटा औसत स्पीड हो जाएगी। जिससे 100 किलोमीटर की दूरी मतलब ग्वालियर से झांसी तक की यात्रा एक से सवा घंटे में तय होगी। अभी इन ट्रेनों से पौने दो घंटे का समय लगता है।
ये ट्रेन होंगी सुपरफास्ट
टिकट चार्ज इस तरह बढ़ेगा