इंदौर; रिश्तेदार की जगह नर्सिंग का पेपर देने पहुंचा:आधार कार्ड मांगने पर पकड़ाया; फर्जी परीक्षार्थी पर दर्ज हुई एफआईआर

Uncategorized

इंदौर में जनरल नर्सिंग की परीक्षा के दौरान एक फर्जी छात्र को पकड़ा है। वह रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। जब उसका आधार कार्ड मांगा तो वह बहाना बनाने लगा। इस पर उसे परीक्षा देने से इनकार किया तो उसने अपना आधार कार्ड दिखाया, जो अलग था। नर्सिंग काउंसिल को सूचना देने के बाद छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पूरा मामला शुक्रवार दोपहर शासकीय नर्सिंग कॉलेज का है। मामले में रोहित राज के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वह अपने रिश्तेदार जितेंद्र कुमार की जगह परीक्षा देने पहुंचा था, जो कि बिहार का रहने वाला है। प्रिंसिपल अंगूरी सिंह ने बताया कि जनरल नर्सिंग का पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक था। परीक्षा हॉल में टीचर ने मांगा था आधार कार्ड प्रिंसिपल अंगूरी सिंह के मुताबिक छात्र बारिश के कारण जल्दी में भागते हुए आया। इस दौरान टीचर ने उसे एडमिट कार्ड देखकर परीक्षा हॉल में बैठने दिया। बाद में जब उससे आधार कार्ड मांगा तो वह बहाने बनाने लगा। जब उसे बोला कि एडमिट कार्ड पर लगे फोटो का चेहरा तुमसे नहीं मिल रहा है। तुम्हें आधार कार्ड दिखाना होगा, नहीं तो परीक्षा नहीं दे पाओगे। इसके बाद छात्र ने अपना ओरिजिनल आधार कार्ड दिखाया, जिसमें नाम अलग था। फर्जी छात्र ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा देने पहुंचा है। इसके बाद नर्सिंग काउंसिल को सूचना दी गई। काउंसिल के नियमों के तहत परीक्षा नियमों के उल्लंघन का केस भी बनाया और छात्र पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई।