इंदौर-मुंबई रूट पर सफर महंगा:टोल की नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी, खलघाट और सोनवाय टोल के रेट 10 से 70 रुपए तक बढ़े

Uncategorized

इंदौर-मुंबई रूट पर सफर अगले महीने से महंगा होने वाला है। इस रूट के सोनवाय और खलघाट टोल प्लाजा के रेट 1 सितंबर से बढ़ने वाले हैं। खलघाट से ज्यादा सोनवाय पर दरों में बढ़ोतरी की गई है। कार के लिए सिंगल ट्रिप के जहां 30 रुपए लगते थे, वहां अब 40 रुपए लगेंगे। बस का टोल भी 100 से बढ़ाकर 135 रुपए कर दिया है। लाइट कमर्शियल वाहनों को 50 की जगह 65 रुपए देने होंगे।
खलघाट के टोल नाके पर पहले कार को 65 रुपए टोल देना होता था, अब 70 रुपए देने होंगे। लाइट कमर्शियल व्हीकल का टोल 115 रुपए से बढ़ाकर 125 रुपए कर दिया है। बस का टोल 230 से बढ़ाकर 250 रुपए कर दिया है। इस बदलाव का असर इस रूट पर सफर करने वाले हर दिन 2 लाख से ज्यादा वाहन चालकों पर पड़ेगा।