मध्य शहर, रेलवे स्टेशन, एमआर-10 और कुमेड़ी आईएसबीटी को आपस में जोड़ने वाली सड़क एमआर-4 की फाइल नगर निगम ने एक बार फिर खोली है। 2015-16 से बन रही इस 4.5 किलोमीटर सड़क का 1.5 किलोमीटर हिस्सा अभी भी बनना बाकी है। इस हिस्से में बस्ती और इंडस्ट्री क्षेत्र की कुछ बाधाएं हैं।
निगम ने तय किया है कि बाधाएं हटाकर 3 महीने में सड़क को बनाकर तैयार किया जाएगा। शुक्रवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव व अफसरों ने सड़क निर्माण और इसमें आ रही बाधाओं का निरीक्षण किया। अफसरों से कहा कि भागीरथपुरा में लोगों से चर्चा करें और 8 इंडस्ट्री के हिस्से हटाने के लिए कोर्ट प्रकरणों का जल्द निराकरण करवाएं। लक्ष्मीबाई स्टेशन के सामने बस्ती के 84 मकान बाधक हैं। इन्हें प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट किया जाएगा। मालूम हो, 36 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान की इस सड़क का निर्माण हो रहा है। कुछ हिस्सा आईडीए ने बना दिया है। शेष हिस्से का काम नगर निगम कर रहा है। सरवटे से शुरू होकर एमआर-10 तक पहुंच
सरवटे से शुरू होकर यह सड़क रेलवे स्टेशन, आईलैंड प्लेटफॉर्म, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन, भागीरथपुरा, बाणगंगा-खातीपुरा औद्योगिक क्षेत्र से होते हुए रेलवे लाइन के समानांतर आईएसबीटी एमआर-10 तक जाती है। सड़क के दोनों ओर सीसी रोड, फुटपाथ और मीडियन का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने से एमआर-10 से सीधे शहर में आवाजाही के लिए सुगम मार्ग मिलेगा।