कलेक्टर ने बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश:4 सितंबर को मऊगंज में आयोजित होगा स्वास्थ्य शिविर

Uncategorized

मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार की शाम कलेक्टर सभागार में 4 सितंबर को आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर के संबंध में अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मऊगंज जिला मुख्यालय पर 4 सितंबर को उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की उपस्थिति में अरविंदो अस्पताल इंदौर द्वारा कैंप लगाया जाएगा। साथ ही मऊगंज सिविल अस्पताल को 100 से 200 बिस्तरों का अस्पताल का भूमि पूजन का कार्यक्रम भी किया जाना है। जिसकी तैयारी बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उपस्थित विभागीय कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने हेल्थ कैंप व रजिस्ट्रेशन व्यवस्था में योजना बंद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा है कि ध्यान रखें कैंप द्वारा किसी भी मरीज को परेशानी ना हो, पेयजल की समुचित व्यवस्था हो, कैंप में ओरल कैंसर सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगियों के विशेषज्ञ आएंगे। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने कहा है कि मऊगंज सिविल अस्पताल 100 बेड से 200 बेड का भूमिपूजन उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया जाएगा। जिसमें आयोजित कार्यक्रम की कार्ययोजना बेहतर ढंग से बनाने संबंधी निर्देश दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर और वाहन पार्किंग स्थल चयन कर पर चर्चा की गई। साथ ही बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए मरीजों के लिए वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की जाए। आयोजित बैठक में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के साथ अपर कलेक्टर अशोक कुमार, गोहरी डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम बीके पांडे सहित स्वास्थ्य और अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।