किसानों से धोखाधड़ी मामले में खांडसारी मिल संचालक गिरफ्तार:कोर्ट ने जारी किया था स्थायी वारंट, एसआईटी ने तेज की जांच

Uncategorized

नरसिंहपुर जिले में चेक बाउंस के मामले में फरार चल रहे बड़गुवां-नयागांव स्थित आरआर एग्रो खांडसारी मिल के संचालक कुंदन साव को पुलिस ने छिंदवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने इसके खिलाफ स्थायी वारंट जारी किया था। एक दिन पुलिस हिरासत में रहने के बाद, कुंदन साव को न्यायालय से जमानत मिल गई है। एसपी अमित कुमार के अनुसार, पिछले साल ठेमी थाने में कुंदन साव (50) के खिलाफ धोखाधड़ी और फ्रॉड की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। बार-बार समन के बावजूद साव न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिससे न्यायालय ने स्थायी वारंट जारी किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, आरोपी की खोजबीन के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई और अंततः 29 अगस्त की शाम को उसे छिंदवाड़ा से गिरफ्तार कर ठेमी थाना लाया गया। आरोपी का चिकित्सकीय परीक्षण करने के बाद उसे लॉकअप में रखा गया। 30 अगस्त को पुलिस ने साव को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे शाम 6 बजे जमानत मिल गई। हालांकि कुंदन साव को न्यायालय से जमानत मिल गई है, लेकिन उन्हें स्थायी राहत नहीं मिली है। इस साल 31 मार्च तक के भुगतान को लेकर मिल संचालक द्वारा 270 किसानों के सवा पांच करोड़ रुपए से अधिक के चेक बाउंस हो चुके हैं। इस प्रकरण में एसपी अमित कुमार के निर्देश पर नरसिंहपुर एसडीओपी के नेतृत्व में एसआईटी जांच कर रही है। 17 किसानों ने ठेमी थाने में कुंदन साव और उनके पुत्र राहुल साव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच को तेज कर दिया गया है और मिल संचालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।