शहर के सागर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को बाल कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे भगवान श्री कृष्ण और राधा का स्वरूप बनाकर पहुंचे बच्चों ने स्कूल परिसर में मटकी फोड़ी और धार्मिक गीतों पर जमकर नृत्य किया। स्कूल प्राचार्य रनमत शर्मा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 3 बजे से बाल कृष्ण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चे आकर्षक ढंग से भगवान श्री कृष्ण और राधा के बचपन का स्वरूप बनाकर पहुंचे। बच्चों ने धार्मिक गीतों पर डांस किया। साथ ही मटकी फोड़ का आयोजन भी किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में छात्रा अनुकृति पहले स्थान पर रही। महेश प्रजापति दूसरे और शशि प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक के तौर पर शामिल नीता नायक, रीना और नेहा राजा बुंदेला ने बच्चों को पुरस्कार बांटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समाजसेवी स्वतंत्र कुमार जैन ने 21 हजार रुपए की सहयोग राशि भेंट की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष राकेश नायक, शिवानी साहू, कृष्णकांत सहाय, अंजलि साहू, गीतांजलि सेन, विनोद प्रजापति, बहादुर सिंह सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।