मदर टेरेसा स्कूल पहुंचा नगर परिषद और राजस्व का अमला:25 लाख रुपए संपत्ति कर नहीं जमा करने पर की तालाबंदी

Uncategorized

डिंडोरी में शुक्रवार की दोपहर नगर परिषद की टीम मदर टेरेसा स्कूल पहुंची और प्रिंसिपल कक्ष और स्टाफ रूम में ताला लगा दिया। मदर टेरेसा संस्था पर 28 लाख रुपए संपत्ति कर नहीं चुकाने का आरोप है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने मीडिया के सामने से कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। जब से संस्था संचालित तब से नहीं चुकाया टैक्स नगर परिषद सीएमओ सतेंद्र सालवार ने बताया कि जब से मदर टेरेसा स्कूल भवन,अस्पताल ,स्टाफ क्वार्टर, जबलपुर डायो सेक्शन कार्पोरेशन 01 और 02 का संपत्ति कर जब से संस्था संचालित है तब से अब तक लगभग 28 लाख रुपए जमा नहीं कर रहे हैं। कई बार नोटिस भी जारी किया गया। वर्ष 2023 में भी कार्रवाई करने टीम स्कूल गई थी। तो उन्होंने लिखित में आश्वासन दिया था कि नियमानुसार टैक्स जमा कर देंगे। आज टीम गई हुई थी कुछ कमरों में ताला लगाकर सील किया है। स्कूल प्रबंधन नगर परिषद कार्यालय आकर बात करने की बात अब कह रहा है। टैक्स जमा करेंगे तो ठीक है नहीं तो संपत्ति नीलामी की कार्यवाही की जाएगी।