अशोकनगर के ने नेहरू महाविद्यालय में में शुक्रवार को रोजगार मेला आयोजित हुआ। रोजगार मेला प्रभारी अधिकारी बी.एस.मीना ने बताया कि रोजगार मेला में निजी क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और उच्च शिक्षा विभाग के समन्वय से रोजगार का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियां, चेकमेट सिक्योरिटी सर्विस गुजरात, नौकरीफाय कॉम, चेकमेट इंडिया लिमिटेड गुजरात,आईपीएस (एमआरएफ टायर ) चेन्नई, एलएंडटी गुना, आईईईएसए (IEESA), भारतीय जीवन बीमा निगम और पीएमकेके सहित अन्य कंपनियों की ओर से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। रोजगार मेला में 632 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया किया गया। इसके साथ ही मौके पर 484 युवाओं को चयन के बाद ऑफर लेटर वितरित किए गए। आयोजित रोजगार मेला के दौरान ग्रामीण आजीविका मिशन से अवनीश अग्निहोत्री जिला प्रबंधक कौशल, मनोज व्यास सहायक विकास खंड प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन सहित और आईटीआई स्टाफ सहित निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।