पीएम आवास के लिए फिर शुरू होगा सर्वे:हर जिले में पंचायत स्तर सर्वेयर होंगे नियुक्त, पांच साल के लिए होगा सर्वेक्षण

Uncategorized

नए स्वरूप में आने के बाद पीएम आवास योजना के लिए अब पांच साल का सर्वे कराया जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए जिलों की हर ग्राम पंचायत में सर्वेयर नियुक्त करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही गांवों और जनपद स्तर पर इस सर्वे में आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए एक अधिकारी जिला स्तर पर तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं। सर्वेयर की नियुक्ति के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार आगामी कार्ययोजना की जानकारी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को देगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान योजना पर अमल को लेकर पंचायत और ग्रामीण विकास ने सभी जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। विकास आयुक्त द्वारा इसको लेकर सभी सीईओ से कहा है कि पीएम आवास योजना ग्रामीण प्लस की सूची का सर्वे करने के लिए हर जिलों और पंचायतों में सर्वेयर के रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही कराएं। ब्लाक और जिला स्तर पर ऐसे बनेंगे सर्वेयर