कलेक्टर ने प्रबंधन समिति की बैठक ली:भवन निर्माण शीघ्र और समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए

Uncategorized

केंद्रीय विद्यालय की शाला प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर आदित्य सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.नागार्जुन बी. गौड़ा,सीएमएचओ डॉ. एच.पी. सिंह, लोक निर्माण विभाग व शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर सिंह ने निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिए कि केन्द्रीय विद्यालय भवन का निर्माण तत्काल शुरू करें तथा निर्धारित अवधि में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया तथा भवन की जर्जर स्थिति को ध्यान में रखते हुए नए भवन के निर्माण होने तक किसी अन्य शासकीय या निजी भवन में केन्द्रीय विद्यालय संचालित करने के लिए कहा। बैठक के बाद कलेक्टर सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को विद्यालय परिसर में स्थित शौचालयों की रिपेयरिंग तथा मच्छरों से बचाव के फॉगिंग की व्यवस्था आज ही कराने के निर्देश दिए। विद्यालय के प्राचार्य ने कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के लिए लैब शुरू करने के लिए अतिरिक्त कक्ष तथा विद्यालय में शुद्ध पेयजल के लिए वाटर फिल्टर व वाटर कूलर की व्यवस्था की आवश्यकता बताई। जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रयोगशाला व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करा दी जाएगी। कलेक्टर सिंह ने कहा कि वे 2 सितम्बर को सुबह 8 बजे केन्द्रीय विद्यालय के नए भवन के निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। बैठक में केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों की उपलब्धियों और विद्यालय की समस्याओं के संबंध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।