शराब के नशे में ग्राम पंचायत पहुंचा सचिव:कुर्सी के नीचे जा कर सोया; वीडियो वायरल होने के बाद सीईओ ने किया सस्पेंड

Uncategorized

शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने जनपद पंचायत मेहदवाणी सीईओ के प्रतिवेदन के आधार पर शराब के नशे में ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचे सचिव चंदन सिंह परस्ते को निलंबित कर जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया है। सचिव का शराब के नशे में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। नशे में धुत होकर पहुंचा बैठक में जानकारी के अनुसार गुरुवार को बिलगढा ग्राम पंचायत में सामाजिक अंकेषण के लिए विशेष ग्राम सभा बुलाई गई थी। पेसा एक्ट अध्यक्ष मंगल सिंह मरावी, सरपंच दुर्गा बाई धुर्वे और सदस्य बैठक में बैठे थे। इसी दौरान ग्राम पंचायत सचिव चंदन सिंह परस्ते शराब के नशे में झूमते हुए पहुंचा। पहले तो वो सब के साथ कुर्सी में बैठा। इसके बाद वो कुर्सी के नीचे जा कर सो गया। ग्रामीण तितरा सिंह ने बताया कि सचिव शासकीय कार्य में लापरवाही करता है और आए दिन शराब के नशे में आता है। सरपंच से कार्रवाई कराने की मांग की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने बताया कि बिलगढा ग्राम पंचायत सचिव चंदन सिंह परस्ते का शराब के नशे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद जनपद सीईओ से प्रतिवेदन मंगाया गया।सचिव का यह कृत्य सिविल सेवा आचरण अधिनियम के खिलाफ है। इसलिए सचिव को निलंबित कर मेहदवानी जनपद पंचायत में अटैच कर दिया गया है।