खरगोन जिला अस्पताल में गुरुवार को 2 दिन के नवजात की मौत हो गई थी। परिजन ने एसएनसीयू वार्ड के बाहर धरना दे दिया था। इस मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सिविल सर्जन डॉ अमरसिंह चौहान के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। इस मामले में शुक्रवार को जिला माझी कहार समाज संगठन प्रतिनिधियों ने कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व एसपी धर्मराज मीणा से मिले व दोषी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधि नरेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, रवि वर्मा ने कहा डॉक्टर ने नवजात बच्चे को भर्ती नहीं किया। परिजनों को बच्चे के साथ एसएनसीयू वार्ड के बाहर कर दिया। इस वजह से उसकी मौत हो गई। डॉक्टर व स्टाफ ने दुर्व्यवहार भी किया। शहर के संजयनगर की मधु वर्मा अपनी बेटी की डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में पहुंची थी। मंगलवार को सिजेरियन डिलीवरी से उसे बेटा हुआ था। उसकी क्रिटिकल स्थिति थी लेकिन डॉक्टर उसे गंभीरता से नहीं ले रहे थे। आरोप है लापरवाही में नवजात की जान चली गई। कमेटी गठित, रिपोर्ट पर कार्रवाई करेंगे एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि जिला अस्पताल में नवजात की मौत के मामले में समाज के प्रतिनिधियों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जो तथ्य मिलेंगे। उसके आधार पर कार्रवाई होगी।