इंदौर के भंवरकुआ में कार से टक्कर लगने की बात पर एक अस्पताल संचालक के साथ कार सवारों ने मारपीट की। उन्होंने संचालक के माता-पिता को भी पीट दिया और कपड़ों की जेब से रुपए निकाल लिए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवार की तलाश शुरू कर दी है। भंवरकुआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संदीप सिंह लोधी की शिकायत पर कार नंबर MP09CQ5796 में सवार युवकों पर केस दर्ज किया गया है। संदीप सिंह लोधी ने बताया कि वह सिटी अस्पताल के संचालक है। गुरुवार रात अपने परिवार के साथ राजीव गांधी चौराहे से तीन इमली की तरफ जा रहे थे। वह कचरा प्लांट के सामने आईटी पार्क पर पहुंचे तो पीछे से आ रही कार वाले ने उनकी कार को रगड़ मारते हुए कार निकाली। कुछ देर संदीप ने कार को रोका ओर उस कार का इंतजार किया। लेकिन वह तेजी से आगे निकल गया। जब वह अपनी कार से तीन इमली के पास पहुंचे तो ब्रिज से उतरते ही समय कार सवार युवक उनकी कार को ओवरटेक करते हुए आगे आए ओर कार रोक ली। कार से उतरने के दौरान वह अपशब्द कहने लगे। कॉलर पकड़ने कर मारपीट करने लगे। आरोप लगाया कि एक्सीडेंट करके भाग रहे हो। पिता रघुवीर लोधी और मां इंद्रा बचाव करने आए तो पिता के मुंह पर मुक्का मार दिया और बुजुर्ग मां को धक्का दे दिया। इसके बाद आरोपी फोन पे का नंबर देकर रूपए डालने की बात करने लगे। वह जब मोबाइल निकाले तो आरोपियों ने इतनी देर में कपड़ों से 6 हजार रुपए निकाले और कार में बैठकर भाग गए। घबराए अस्पताल संचालक थाने पहुंचे ओर पुलिस को पूरी जानकारी दी।