गुरुवार को नर्मदा गंज वार्ड क्रमांक 09 में जर्जर सीमेंट कंक्रीट की सीढ़ी के नीचे दबने से छात्रा की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। शुक्रवार से ही चिह्नित जर्जर घरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है। वहीं छात्रा की मौत के मामले में गुरुवार के देर शाम कोतवाली पुलिस ने मकान मालिक अजय बर्मन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। छात्रा के पिता ने पुलिस में कराई शिकायत मृतिका छात्रा दीपाली यादव निवासी तितराही (कंचनपुर)पिता अवधेश यादव ने सिटी कोतवाली पुलिस को शिकायत में बताया कि बेटी डिंडोरी में अजय बर्मन के घर में किराए से रहती थी। शाम लगभग साढ़े पांच बजे जैसे ही कमरे से बाहर निकली और जर्जर सीढ़ी उसके ऊपर गिर गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मकान मालिक अजय बर्मन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 35 जर्जर मकानों को पहले ही नोटिस किया था जारी, अब तोड़ने की कार्रवाई नगर परिषद की ओर से जारी लिस्ट में इन गणेश, विमला बाई, राकेश झरिया, सरस्वती नागेश, संतराम वनवासी, भगवानिया, तुलसी राम, सिया बाई, शशि बाई, जगोती बाई, रज्जी बाई,उर्मिला वनवासी, सीता बाई, लच्छू,रवि, नेमचंद,सरला, मंगल, चंद्रभान, अमर, संतोष, मंशाराम, केतकी, लामू गवले, गीता तिवारी, सतेंद्र जैन, गुल्ला जैन, राम प्रसाद, आशीष, फूलचंद,श्यामवती, आशुतोष, खूब चन्द ताम्रकार,सुखदेव, शिव कुमार के नाम शामिल है। सुबह से जर्जर मकान तोड़ने की कार्रवाई जारी नगर परिषद और राजस्व विभाग ,पुलिस की मौजूदगी में नर्मदगंज में 09 जर्जर मकानों को खाली करवाया गया है और जे सी बी मशीन को मदद से तोड़ने की कार्रवाई जारी है।मकान मालिकों को वैकल्पिक व्यवस्था हेतु ओरई बाई पास में बनी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के मकानों में रुकवाया का रहा है। बसपा जिला अध्यक्ष का आरोप पहले जर्जर मकान गिराए जाते तो नहीं जाती किसी की जान बसपा जिला अध्यक्ष असगर सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने पहले ही 35 जर्जर मकानों को नोटिस जारी कर खाली करवाने और मरम्मत करवाने के निर्देश जारी किए थे।लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।उसी लापरवाही की वजह से एक छात्र की मौत हो गई।अब अधिकारी जागे और कार्रवाई शुरू हो गई।दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।