निजी अस्पताल के स्टॉफ नर्स की मौत:रात में भाई से मिलने निकले,वाहन ने मारी टक्कर,कॉल किया तो पता चला एंबुलेस में है

Uncategorized

इंदौर के निजी अस्पताल में काम करने वाले स्टॉफ नर्स की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जाता है कि वह अपने भाई से मिलने पीथमपुर जा रहे थे। धार रोड़ पर उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जब भाई ने उन्हें कॉल किया तो एंबुलेस के डॉक्टर ने उठाया और अस्पताल ले जाने की बात कही। इसके बाद भाई अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि मौके पर काफी देर तक वह घायल पड़े थे। उन्हें मदद काफी देर से मिली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना धार रोड़ की है। यहां पर रात में प्रमोद(30)पुत्र धर्मराज सिंह निवासी नंदानगर हादसे का शिकार हो गए। वह अपने भाई सर्वेश निवासी पीथमपुर के पास निकले थे। रात को जब वह पहंुंचे नही तो प्रमोद के मोबाइल पर कॉल किया। जिसमें एंबुलेस के डॉक्टर ने हादसा होने की जानकारी दी।
भंडारी अस्पताल में थे स्टाॅफ नर्स
प्रमोद भंडारी अस्पताल में स्टाॅफ नर्स के पद पर काम करता है। उनके भाई पीथमपुर में निजी कंपनी में कार्यरत है। कई बार वह रात में अपने भाई के यहां जाकर रूकते थे। परिवार के मुताबिक वह उतरप्रदेश के बांदा के रहने वाले है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।