सागर पुलिस ने चाकूबाजी का आरोपी पकड़ा:शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर युवक से किए थे चाकू के तीन बार

Uncategorized

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने चाकूबाजी का आरोपी गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने घटनाक्रम स्वीकार कर लिया है। उसके कब्जे से चाकू जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 20 अगस्त को फरियादी चेतन पिता केलाश खटीक उम्र 32 साल निवासी संतकबीर वार्ड ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि रात करीब 8 बजे मैं कांच मंदिर से अपने घर आ रहा था। तभी मछली मार्केट संतकबीर वार्ड में अस्सू कोरी, अंकित कोरी और बसंत कोरी मिले। मुझसे अस्सू कोरी शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। मैंने पैसे देने से मना किया तो तीनों ने गालीगलौज शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी अस्सू कोरी ने जेब से चाकू निकालकर मारा जो मेरे बाएं हाथ की भुजा में, बाएं तरफ पेठ में और जांघ में लगा। अंकित कोरी, बसंत कोरी ने लात घूंसों से मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अस्सू उर्फ यशवंत कोरी पिता लक्ष्मन प्रसाद कोरी उम्र 39 साल निवासी संतकबीर वार्ड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। घटना में प्रयुक्त चाकू आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया है। आरोपी अस्सू कोरी के खिलाफ पूर्व से दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज है। कार्रवाई टीम में मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, सउनि सोहन मरावी, प्रआर प्रमोद बागरी, आरक्षक विनय कुमार, राहुल शामिल थे।