जिले के हर ब्लॉक में औद्योगिक क्षेत्र:तीन टूरिस्ट सर्किट बनाने का सुझाव, अगले सप्ताह पेश होगा विजन डॉक्यूमेंट

Uncategorized

अगले पांच सालों में जिले के विकास का क्या खाका होगा। आखिर विकास की अगली अवधारणा क्या होगी। इसका विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने जिले के एमएलए और अफसर तैयारी कर रहे हैं। यह डॉक्यूमेंट अगले सप्ताह तक तैयार हो जाएगा। जिसके बाद सभी पांचों एमएलए से चर्चा के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। आज विभागों द्वारा पेश योजना में और बदलाव और नए आइडिया शामिल करने की बात कही गई है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि 10-15 दिन पहले सभी केंद्रीय मंत्री के साथ बैठकर जिले के विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने के लिए चर्चा की गई थी आज सभी के साथ चर्चा कर 5 साल की आवश्यकताओं को देखते हुए एक विजन डॉक्यूमेंट बनाया गया है। जिसे आज जनप्रतिनिधियों के सामने पेश किया गया था की किस वर्ष क्या-क्या एक्टिविटी की जाएगी। उसका उल्लेख इस डॉक्यूमेंट में है लेकिन कुछ जनप्रतिनिधियों ने इसमें बदलाव और विकास की अन्य योजनाओं को सम्मिलित करने की बात कही है, जिसके बाद इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार कर अगले सप्ताह होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इन विषयों पर हुई चर्चा आज संपन्न हुई बैठक में यह तय किया गया कि जिले में अगले 5 सालों में शिक्षा के गुणात्मक सुधार के लिए क्या किया जाए रोजगार वृद्धि के लिए किन उपायों को शामिल किया जाए। सिंचाई क्षमता में वृद्धि कृषि को उन्नत बनाने ऊर्जा खपत उद्यान की को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है, इन्हें प्लान में शामिल कर 8-10 दिन में इस डॉक्यूमेंट को तैयार कर लिया जाएगा। इस बैठक में शामिल हुए बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, भैंसदेही विधायक महेंद्रसिंह चौहान, मुल्ताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख और घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। रोजगार मूलक कामों पर चर्चा इस बैठक में सभी पंचायत में रोजगार सभी पंचायत में रोजगार मूलक काम शुरू करने पर चर्चा हुई है। यह भी तय किया गया की कैसे ग्रामीण इलाको मार्केट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। ग्रामीणों को कुक्कुट पालन से जोड़ने ,मनरेगा का फायदा देने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। हर ब्लॉक में औद्योगिक क्षेत्र बनाए बैठक में चर्चा की गई की हर विकासखंड मुख्यालय पर औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाए। जिले तीन टूरिस्ट सर्किट विकसित किए जाए।जिनमे भैंसदेही,मुल्ताई और सारणी क्षेत्र के टूरिस्ट स्पॉट को विकसित किया जाए। बड़े बांधों पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने, उद्यानिकी के जरिए यह परखने की कुकरू में कॉफी उत्पादन कितना बढ़ाया जा सकता है। उसे प्रमोट किया जाए। सभी ब्लैक में सीएचसी बनाई जाए। जहां हर हाल महिला डॉक्टर नियुक्त हो, शिशु मृत्यु दर घटे, इस पर काम हो। एंबुलेंस सुविधा बेहतर करने को कहा आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने बताया की जिले में कई बार कई स्थलों पर 108 एंबुलेंस की दिक्कत हो जाती है। एक एंबुलेंस व्यस्त होने पर दूसरी नही मिल पाती।इस व्यवस्था को और बेहतर करने। तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस तैनात करने पर चर्चा की गई। इसके।अलावा जिले में उपजने वाले।मोटे अनाज को मार्केट देने, एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को उनके उत्पाद के लिए बाजार उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।