नर्सिंग ऑफिसर के साथ मारपीट ने पकड़ा तूल:MYH में ओटी नर्सिंग स्टाफ ने काम किया बंद; डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े

Uncategorized

एमवाय हॉस्पिटल में गुरुवार को जूनियर डॉक्टर प्रवीण मिश्रा और डॉ. हेमंत द्वारा नर्सिंग ऑफिसर सुनील मेवाड़ के साथ हुई घटना ने तूल पकड़ लिया। शुक्रवार को हॉस्पिटल के नर्सिंग ऑफिसर ड्यूटी पर पहुंचे लेकिन ऑपरेशन थिएटर में काम करने से मना कर दिया। उनकी मांग है कि डीन-सुपरिटैंडेंट मामले में डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई अन्यथा वे उग्र आंदोलन करेंगे। गुरुवार को एक मरीज के ऑपरेशन के बाद सैंपल बायोप्सी के लिए नहीं भेजे जाने पर डॉक्टरों ने नर्सिंग ऑफिसर को पीटा था। शुक्रवार सुबह 8 बजे नर्सिंग ऑफिसर्स ड्यूटी पर पहुंचे लेकिन जिनकी ऑपरेशन थिएटर में ड्यूटी है उन्होंने काम नहीं किया। कुछ देर बाद मप्र नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार जाट के साथ अन्य नर्सिंग ऑफिसर्स हॉस्पिटल पहुंचे। हॉस्पिटल में सुपरिटैंडैंट डॉ. अशोक यादव नहीं थे। इस पर उन्होंने उन्हें फोन कर हॉस्पिटल आने की मांग की है।